2021 Budget ll made in India tablet used for presenting budget [Hindi - हिन्दी] Budget News

95 Просмотры
Издатель
2021 का आम बजट तो पेश हो गया और वो भी पेपरलेस,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए इस बजट को मेड इन india टैब के ज़रिये पेश किया।
कहा ये जा रहा है कि ये बजट जिस मेड इन इंडिया tab से पेश किया गया है वो ipad, लेकिन अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है,
वैसे आपको बता दें कि एप्पल के अलावा सैमसंग के प्रोडक्ट्स भी अभी भारत में ही बन रहे हैं।
लेकिन ये कंपनियां अपने tab भारत में नहीं बनाती हैं।
तो ज़ाहिर है इसके ipad होने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
वैसे इससे पहले आपको याद होगा तो आकाश नाम का एक टेबलेट 5 अक्टूबर 2011 को पेश किया गया था।
इसकी मैन्युफैक्चरिंग कर रही थी ब्रिटिश कैनेडियन कंपनी datawind,
आकाश tablet भारत में ही हैदराबाद में बनाया जा रहा था,
इस आकाश tablet को बनाने का उद्देश्य था बहुत की काम कीमत में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टेबलेट उपलब्ध करवाना जिसमें ज़्यादातर स्टूडेंट्स ही शामिल थे।
भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके अपग्रेडेड वर्शन आकाश 2 की भी घोषणा की थी,
लेकिन फिर ये बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाया।
अब देखते हैं कि ये नया मेड इन इंडिया टेबलेट कौन सा है,
और ये डिजिटल भारत के कैंपेन को कहा तक लेके जाता है।


अब आप डिजिट मैगज़ीन को ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं! मैगज़ीन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें!
https://www.digit.in/tracker/digit-mag-yt.html

Buy Link -
------
क्या आप प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) और गैजेट्स को लेकर पैशनेट हैं? यदि हां, तो यहां आपको एक मौक़ा मिल रहा है डिजिट स्क्वाड में शामिल होकर एक डिजिट प्रमाणित टेक इन्फ्लूएनसर बनने का!

डिजिट स्क्वाड में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ!
https://www.digit.in/digit-squad/apply.html/

डिजिट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें -
https://www.youtube.com/channel/UC9j15EEgU9FDN7FVB4fA4Qw

Digit Hindi के YouTube चैनल पर आपका स्वागत है |

डिजिट भारत में प्रिंट, ऑनलाइन और सोशल मीडिया को देखते हुए एक बड़ा टेक्नोलॉजी ब्रांड है। डिजिट अपनी 15 सालों की विरासत में आपको किसी भी डिवाइस को खरीदने से संबंधित जरुरी सलाह और राय देता आया है। इसके अलावा दैनिक जीवन में तकनीकी को बड़े पैमाने पर समाहित करता भी आया है। डिजिट ही भारत में एक मात्र ऐसा टेक मीडिया पब्लिकेशन है, जिसके पास 2 टेस्ट लैब्स हैं, जहां डिवाइसों को टेस्ट से लेकर रिव्यु आदि किया जाता है, ताकि आपको बेस्ट प्रोडक्ट और सेवाएं मिल सके।

Shop on Amazon:https://www.digit.in/tracker/yt-amz.html
Shop on Flipkart: https://www.digit.in/tracker/yt-fk.html
Website : http://www.digit.in/hi/
Facebook: https://www.facebook.com/digithindi/
Twitter: https://twitter.com/digithindi?lang=en
Instagram: https://www.instagram.com/digithindi/
Комментариев нет.